इंटरनेट एक्सप्लोरर इस्तेमाल करने वाले सावधान
>> Saturday, December 20, 2008
लंदन. माइक्रोसाफ्ट ने अपने ब्लॉग मालवेर प्रोटेक्शन में यह साफ साफ कहा है कि इंटरनेट एक्सप्लोरर 7 इस्तेमाल करनेवाले यूजर के कम्प्यूटर हैक किए गए हैं। इस बात से सबसे ज्यादा चीनी वेबसाइट्स को नुकसान पहुंचा है। कई गेम कंपनी की साइट से सूचना चुरा कर हैकर्स ने उन्हें कालेबाजार में बेच दिया है। हैकर बैंक और अन्य गोपनीय सूचना भी चुराने में कामयाब रहे हैं। माइक्रोसाफ्ट इससे निपटने के लिए काम कर रहा है। फिलहाल उसने अपने यूजर्स से एंटी वायरस और एंटी स्पायवेर इस्तेमाल करने का आग्रह किया है। वेब विशेषज्ञों के अनुसार इंटरनेट एक्सप्लोरर के बजाए फायरफॉक्स, सफारी या ओपेरा वेब ब्राउजर इस्तेमाल करना बेहतर होगा। http://www.microsoft.com/technet/security/bulletin/ms08-078.mspxमाइक्रोसाफ्ट ने ऐलान किया है कि दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जानेवाला वेब ब्राउजर इंटरनेट एक्सप्लोरर खतरनाक है। माइक्रोसाफ्ट ने कहा कि इसे इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के कम्प्यूटर हैक हो सकते हैं। इसका कारण एक्सप्लोरर की सुरक्षा खामिया हैं। खुद इंटरनेट एक्सप्लोरर को बनाने वाले माइक्रोसाफ्ट कापरेरेशन ने इस बात की घोषणा कर इंटरनेट यूजर्स में डर पैदा कर दिया है। उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि उनके वेबबाउजर को इस्तेमाल करने वाले कई लोगों की गोपनीय जानकारियां चोरी हो गई हैं। यह चोरी उस वक्त हुई जब उनके यूजर ने कुछ विशेष वेबसाइट्स सर्फ की।
0 comments:
Post a Comment