How to Configure Full Internet Access On BlackBerry(Without BES)

>> Saturday, December 18, 2010

Run Internet(GPRS) on any Blackberry Device Without Subscribing BlackBerry Internet Service)

  • Run BES-required Internet software without BES!
  • Instant Messaging, AIM, ICQ, MSN (Verichat, WebMessenger, IM+, etc.)
  • Full HTML web browsing ability (Reqwireless, BlackBerry Browser, etc.)
  • IRC chatting (virca, wlirc, etc.)
  • telnet/ssh (Idokorro, etc.)
  • No BES needed! No MDS needed!
Easy 1-2-3 Instructions:
  1. Upgrade your BlackBerryOS
    You need BlackBerry with OS 3.8 or later. If you have an older version of BlackBerryOS, please download and install it on your BlackBerry first.
  2. Configure your BlackBerry APN & Your Carrier
    On the BlackBerry handheld, go to Options -> TCP
    There is a new option in BlackBerryOS 3.8 and later. Then fill in APN with the APN provided by yuor Service Provider. If no username or password is provided, leave these blank. If only a username is provided, then leave in the password. Also, ignore the Gateway IP address, unless your Blackberry specifically has a textbox to enter the IP address in. "APN" means "Access Point Name". for airtel it w'd be airtelgprs.com for BSNL it w'd be bsnlnet
  3. Run your BlackBerry Internet Software
    Once you have filled this information, your Internet applications should work on your BlackBerry. TCP/IP makes Internet software work, including chat software: Verichat, WebMessenger, IRC, Telnet/SSH, Web browsing, etc. For Web Browsing Opera is the best which runs on Socket based.
Occasionally, some applications on the BlackBerry need to have the gateway or APN information entered directly into them. This is not common.

Read more...

कृपया खाने के अपव्यय को रोकिये

>> Monday, November 22, 2010

कृपया खाने के अपव्यय को रोकिये
अगर आगे से कभी आपके घर में पार्टी / समारोह हो और खाना बच जाये या बेकार जा रहा हो तो बिना झिझके आप 1098 (केवल भारत में )पर फ़ोन करें - यह एक मजाक नहीं है - यह चाइल्ड हेल्पलाइन है । वे आयेंगे और भोजन एकत्रित करके ले जायेंगे।

Read more...

पूजा और भक्ति

>> Saturday, November 20, 2010

एक साधु एक राजा के अतिथि बने। राजा ने साधु से पूछा, 'बताएं, पूजा और भक्ति में क्या अंतर है?' साधु ने राजा को कुछ दिन प्रतीक्षा करने के लिए कहा।

एक दिन जब राजा और साधु एक साथ भोजन कर रहे थे तब राजा ने रसोइए को बुलाया और कहा, 'आज सभी सब्जियां स्वादिष्ट हैं लेकिन बैंगन की सब्जी लाजवाब है।' रसोइए ने प्रसन्न होकर कहा, 'महाराज, बैंगन तो है ही शाही सब्जी। जैसे आप शहंशाह हैं वैसे ही बैंगन भी सब्जियों का शहंशाह है।' रसोइए ने अगले दिन फिर से बैंगन की सब्जी बनाई। अब वह रोज बैंगन बनाने लगा। 
एक दिन राजा ने भोजन की थाली परे सरकाते हुए रसोइए को बुलाकर फटकार लगाई। रसोइया हाथ जोड़कर बोला, 'महाराज गलती हो गई। बैंगन तो घटिया सब्जी है। इसमें तो कोई गुण नहीं होता तभी तो इसका नाम बैंगन पड़ा। आदमी तो क्या, इसे जानवर भी नहीं खाते। अब मैं कभी इसकी सब्जी नहीं बनाऊंगा।' राजा रसोइए की बात सुनकर हैरान था। 

उसने कहा, 'अभी कुछ दिन पहले तो तुम बैंगन की तारीफ कर रहे थे और आज इसे घटिया कह रहे हो।' रसोइया तपाक से बोला, 'महाराज, मैं नौकर आपका हूं, बैंगन का नहीं।' तभी साधु ने बीच में टोकते हुए राजा से कहा, 'रसोइए ने ऐसा मेरे कहने पर किया है। यही आपके प्रश्न का उत्तर है। हम मंदिर जाकर पूजा करते हैं, करवाते है, पुजारी को दक्षिणा देते हैं। यह भक्ति नहीं है। पुजारी तो ठहरा दक्षिणा का भोगी। जैसी दक्षिणा वैसी पूजा, वैसा ही आशीर्वाद। पूजा में हमें परमात्मा की भक्ति कहां याद रहती है।' राजा को अपने प्रश्न का उत्तर मिल गया। 

Read more...

BSNL 3G Configuration Settings

>> Wednesday, November 3, 2010

Step 1: Send a SMS to 58355 in the following format. E.g. NOKIA E72

Step 2: You will receive 4 configuration messages which can be opened with a PIN no.

Step 3: PIN no is 1111
Step 4: Use the PIN, open the configuration message and save it.



Do the same for all messages.


Thats all.


Initially your phone will show 3G, and when you successfully configure it becomes 3.5G.


The speed is really good(1mbps).


If further assistance required, Call to BSNL Customer Care at 1503 from your mobile.

Read more...

आस्था

>> Saturday, May 8, 2010

मनौती मांगने के लिए कि गयी प्रक्रिया में हम जितना कष्ट उठाते हैं,  अगर उतना ही "संकल्प" करने में उठाएं और फिर जो निश्चय किया है उसे उसी पराक्रम से कर दिखाएं तो बेहतर होगा. लेकिन ऐसा संकल्प और ऐसा पराक्रम सभी लोग अपने अकेले बलबूते पर नहीं कर पाते. इसलिए वह अपने से बड़े किसी ऐसे शक्ति में विश्वास करके चलते हैं, जिनमें और भी अनगिनत लोगों का विश्वास हो और जो उनसे ऐसे काम करवा सकते हों; जो वे मानते हैं कि स्वयंऔर अपने बलबूते पर नहीं कर पाते या नहीं कर सकते. आपको अपने अन्दर कि असाधारण शक्ति में विश्वास करना जरूरी है.
हनुमान जी को भी कहाँ अपनी शक्ति का एहसास था कि वे समुद्र लाँघ सकते हैं, उन्हें भी अपनी शक्ति का एहसास रामजी ने कराया. हर आदमी, देश और समाज ऐसी कोई असाधारण शक्ति या आदर्श चुन लेता है और फिर खुद ही उसे पूरा करने में लग जाता है. सब अपने पराक्रम और उपलब्धि को अपने से बड़ी किसी शक्ति प्रेरणा या आदर्श को समर्पित कर देते हैं, जिनमें यह विनम्रता नहीं होती उनका पराक्रम ज्यादा दिन तक नहीं चलता क्योंकि उपलब्धि ज्यादा दिन तक टिकाऊ नहीं होती.

Read more...